यस बैंक और व्हीडल्सईएमआई के बीच टू-व्हीवलर लोन्सं के लिए को-लेंडिंग करार

मुंबई/कोलकाता: येस बैंक और व्‍हील्‍स ईएमआई प्राइवेट लिमिटेड ने प्रतिस्‍पर्द्धी ब्‍याज दरों पर दोपहिया वाहनों के लिए ऋण उपलब्‍ध कराने हेतु आपस में महत्‍वपूर्ण को-लेंडिंग करार किया है। इस साझेदारी का उद्देश्‍य अपनी-अपनी क्षमताओं को उपयोग में लाते हुए पूरे भारत में दोपहिया वाहन खरीदारों को निर्बाध ऋण अनुभव प्रदान करना है, एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

भारतीय रिजर्व…

Exit mobile version