कोलकाता: भारत का अग्रणी गम एण्ड मिंट ब्राण्ड सेंटर फ्रेश ने म्युज़िक चैनल एमटीवी इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत ब्राण्ड एक स्पेशल ट्रैक ‘ताज़ी सांस, ताज़ी सोच’ लॉन्च करने जा रहा है, जो पूरी तरह देश के युवाओं तथा देश में वर्तमान में चल रहे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को समर्पित है।
युवाओं की संवदेनशीलता, उनकी नई सोच और नए विचार इस बात को दर्शाते हैं…